DHANKOLI धनकोली :- रमजान उल मुबारक माह में रोजेदारों को इफ्तार कराकर सवाब हासिल करने की होड़ लगी हुई है। शुक्रवार को धनकोली की जामा मस्जिद मे के. के युवा के संयुक्त तत्वावधान से हर साल की तरह रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया.! युवा मौलाना अबू ब
कर ने इफ्तार की दुआ पढ़कर रोजेदारों को रोजे खुलवाया इफ्तार से पूर्व रोजेदारों ने देश में बरकत, अमन-चैन, खुशहाली की दुआएं मांगी घड़ी की सुइयों ने जैसे ही रमजान के तीसरे जुम्मे की शाम को 7.19 बजाए तो रोजा खोलने की दुआ के साथ रोजेदारों ने खजूर से रोजा खोला अजान के बाद लोगों ने इफ्तार शुरू कर दिया।। युवा कार्यक्रता अजीज रुही ने बताया कि हर वर्ष रमजान में के. के युवा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन करते हैं. रोजेदारों के लिए तरह-तरह के पकवान बनाए गये जिसमे फल फ्रूट पकौड़ी, चना, छोला तरह तरह क जूस और खासतौर पर कबाब, और मटन व चिकन बिरयानी बनाई जाती है
रोजा इफ्तार कार्यक्रम में युवाओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है इमरान लाइफ स्टाइल , लालू खा सलीम, यूनस फोजी इरसाद अजिज, इमरान , इरफ़ान गुलशेर जावेड रफ़ीक असलम आज़ाद सलीम (कप्तान ) आमिर ने रोजेदारों व मेहमानों की अगवानी की और इफ्तार कार्यक्रम को सफल बनाया... News By आर खान (Date 11.08.2012)
|
No comments:
Post a Comment